Breaking News

विद्युत विभाग द्वारा छापामारी से बिजली चोरों में मचा हड़कंप

विद्युत विभाग द्वारा छापामारी से बिजली चोरों में मचा हड़कंप

चेकिंग अभियान मैं बड़े बकायेदारों से 90000 रुपए वसूली की गई,

रिपोर्ट रहमान अली खान
बाराबंकी: विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा कस्बा त्रिलोकपुर मे मंगलवार को हुई छापामारी से बड़े बकायेदारों व बिजली चोरों में हड़कंप मच गया छापेमारी मे 3 कटिया चोर सहित 5 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए विधिक कार्रवाई की गयी है।मंगलवार को एस डी ओ अभिषेक कुमार मल्ल के नेर्रत्व मे कस्बा त्रिलोकपुर व उसके आसपास के गांवो मे चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे
सन्दीप पुत्र सन्तराम,वकील पुत्र फारुक,तौसीफ पुत्र असहद जहां बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये वही रईश पुत्र सगीर , महफूज पुत्र नौसाद,वैश पुत्र अहमद ,मैनुदीन पुत्र जलालुद्दीन , नसरुद्दीन पुत्र सुल्तान बड़े बकायेदार होने के कारण कनेक्शन काटे गये इसके आलावा बेरिया,भयारा,छुल्हा बन्नी समेत कई गाँव मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया बड़े बकायेदारों से 90000 रुपए वसूली की गई, जे ई संदीप कुमार ने बताया 03 लोगो को बिजली चोरी करते व 5 लोगों बड़े बकायेदार के विरुद्ध करवाई की जा रही है।।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *