Breaking News

रेस्क्यू टीम ने 4 शिकारी कुत्तों को पकड़कर किया क्वारनटाइन

रेस्क्यू टीम ने 4 शिकारी कुत्तों को पकड़कर किया क्वारनटाइन

अन्य शिकारी कुत्तों को पकड़ने का अभियान तेज

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:विगत दिनों बाराबंकी ब्रांच नहर के किनारे स्थित मजरा हजरतपुर ग्राम पंचायत दरहरा थाना जहांगीराबाद बाराबंकी में सात वर्षीय लड़की महक को कुत्तों द्वारा जख्मी किए जाने के बाद हुई मौत के उपरांत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा मामले को संज्ञान लिया गया तथा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। प्रभागीय वनाधिकारी के कुशल नेतृत्व में वन रेंज बाराबंकी की संयुक्त टीम बनाकर डाक्टरों को मौजूदगी में चार शिकारी कुत्तों की पहचान करके पकड़ लिया गया है। इन कुत्तों को क्वारनटाइन में रखा गया है तथा उचित देखभाल की जा रही है। रेस्क्यू टीम द्वारा शिकारी कुत्तों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।जनता ने राहत की सास

About sageerullah

Check Also

डीएम ने नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का किया चिन्हांकन

डीएम ने नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का किया चिन्हांकन सगीर अमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *