Breaking News

चकबन्दी,कर-करेत्तर और राजस्व कार्यो सम्बन्धी समीक्षा बैठक

चकबन्दी, कर-करेत्तर और राजस्व कार्यो सम्बन्धी समीक्षा बैठक

सग़ीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी। जनपद में सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में चंबन्दी, कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी, सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न मामलों के प्रगति कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के कई गांवों में चकबन्दी प्रक्रिया अभी भी चल रही है उन गांवों में चकबन्दी की कार्यवाही शीघ्र संपादित की जाए और जहाँ पर चकबन्दी के वाद चल रहे है उन्हें नियमानुसार यथा शीघ्र निस्तारित किये जायें। इसके उपरांत कर-करेत्तर सम्बन्धी मामलों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और विभिन्न विभागों खनिज विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, तहसीलों में बकायेदारों आदि सहित समस्त विभागों से कर वसूली के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यो के मामलों की समीक्षा करते हुए, वरासत के मामलों में पेंडिंग केसेज अधिक होने पर नाराज़गी जताई और सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि वरासत के मामलों में तेजी लाई जाए और इससे सम्बंधित चल रहे वादों का समय से निस्तारण किया जाए। धारा 34 व धारा 80 से सम्बन्धी मामलों का समय से निस्तारण किया जाए। साथ ही खतौनी में अंश निर्धारण की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से और समयानुसार की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नीलामी योग्य तालाबों के लिये मेला आयोजित करते हुए पट्टे आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए और ई-खसरा बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि स्थल मेमो, मौके की फ़ोटो और आवेदक से वार्ता होना जरूरी है। इस अवसर पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, एडीएम (न्यायिक) इंद्रसेन, एसडीएम नवाबगंज/ जॉइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं सहित सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार व सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *