Breaking News

काला हिरण केस में सलमान को मिलेगी माफी! बिश्नोई समाज ने रखी ये शर्त

बीते दिनों मुंबई में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग की घटना हुई थी। सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। इसी बीच सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली उनके बचाव में उतरी हैं। सोमी ने बिश्नोई समाज से सलमान की ओर से माफी मांगी है लेकिन क्या बिश्नोई समाज ने उनकी माफी को मानेगा,इस पर अभी संशय बना हुआ है। हालांकि इसके साथ ही बिश्नोई समाज के अध्यक्ष ने सलमान को एक मौका और दिया है, जिसमें शर्त रखते हुए माफी देने की बात भी कही है।

सलमान के घर पर हो चुका है हमला

आपको मालूम है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान बहुत समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर है। सलमान को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बीते दिनों मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट पर फायरिंग भी हुई, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। इस घटना के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली अब उनके बचाव में उतर आई। उन्होंने बिश्नोई समाज से 27 साल पुराने मामले को लेकर माफी मांगी है, लेकिन बिश्नोई समाज ने सोमी अली की ओर से मांगी गई माफी को ठुकरा दिया हैं। ऐसे में सलमान के लिए चिंता बढ़ गई है। वही समाज का एक गुट ऐसा भी है जिसने सलमान को सशर्त माफी देने की बात कही है।

मंदिर में आकर माफी मांगे सलमान

बिश्नोई समाज का कहना है कि सोमी अली की कोई गलती नहीं है, गलती सलमान खान की है। हालांकि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने सलमान को एक मौका देते हुए शर्त रखी है। इस शर्त में कहा गया है कि 27 साल पुराने मामले में सलमान खान उस स्थान पर जाकर माफी मांगे, तो बात बन सकती है। इसके बाद समाज के लोग बैठकर आपस में कोई फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज के 29 नियमों में से 10 में नंबर के नियम में माफी का प्रावधान है, लेकिन सलमान बिश्नोई समाज के हिसाब से माफी मांगे, तो उन्हें माफ किया जा सकता है। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू के दौरान भी यही बात कही थी कि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफी मांगे, तो उन्हें माफ किया जा सकता है।

बिश्नोई समाज से क्यों मिल रही सलमान को जान से मरने की धमकी

सन 1998 में सलमान खान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ जोधपुर में करीब 1 महीने रुके थे। इस दौरान 1 और 2 अक्टूबर की रात को सलमान खान सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम सहित अन्य लोग एक जिप्सी में सवार होकर जोधपुर की सरहद के पास काकाणी गांव में पहुंचे थे। वहां उन्होंने दो हिरणों का शिकार किया। हालांकि इस मामले में सलमान खान को सजा भी हुई। अभी राजस्थान हाई कोर्ट में मामला विचारधाराधीन है। हिरणों के शिकार करने की घटना से बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है।

About ST-Editor

Check Also

Bernard Hill death : सिर्फ दो फिल्मों से 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले बर्नार्ड हिल नहीं रहे

1997 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी “टाइटेनिक” में कैप्टन एडवर्ड की भूमिका निभाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *