सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। दिव्यांग नागेश ने ऐसा कर दिखाया जो बड़े बड़े अधिकारी भी नही कर पाए। विकास खण्ड मसौली अंतर्गत चपरी ग्राम के दिव्यांग अमरेश के घर जाकर मतदान को प्रेरित किया। बता दें कि ग्रामवासियो ने मतदान का बहिष्कार किया था जिस पर ग्राम में दिव्यांग मतदाता अमरेश को बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिला दिव्यांग आइकॉन नागेश पटेल ने मतदान का संकल्प दिलाया, इसके साथ ही लोहरवा और मसौली के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की शपथ के साथ प्रण लिया गया की सौ प्रतिशत मतदान लोकतंत्र की शान की संकल्पना को पूरी करेंगे । इस मौके पर दिव्यांग रंजीत कुमार, रुचि ,निशा कुमारी, सर्वेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।