Breaking News

समर्थ नारी समर्थ भारत संस्था ने जुग्गी झोपड़ी मैं बच्चों को दीपावली सामग्री वितरित

समर्थ नारी समर्थ भारत संस्था नेJ
जुग्गी झोपड़ी मैं बच्चों को दीपावली सामग्री वितरित

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:समर्थ नारी समर्थ भारत संस्था ने दीपावली के अवसर पर लखपेड़ा बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में जुग्गी झोपड़ी के गरीब बच्चों क़ो मिठाई, दीपक,रुई बत्ती,सरसों का तेल, खिल,बताशा,चुरा,गट्टा आदि सामग्री वितरित की सबसे पहले जिला अध्यक्ष किरन तिवारी ने संस्था की संरक्षिका राधा रानी जी के चरणों में सभी सामग्री समर्पित करके संगठन के सदैव नेक कार्यों में तत्पर रहने के लिए प्रार्थना की कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी भाजपा नेता पंकज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया जिसके साथ ही ऋचा सिंह गुंजन जी ने मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र पहन कर उनका सम्मान किया सभी बच्चों के तिलक लगाकर सारी सामग्री वितरित की गई संस्था के जिला अध्यक्ष श्रीमती किरन तिवारी जी ने बच्चों को यह बताया कि हम सब दीपावली क्यों मनाते हैं और अपनी परंपरा को आगे बढ़ते हुए उन्हें यह समझाया कि हम सबको दीप प्रज्वलित करना चाहिए ना की कैंडल जलाना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रही संस्था की बहने ऋचा सिंह गुंजन,बरखा मिश्रा,नीरू मिश्रा,निधि सोनी,मीना सोनी,सिद्धार्थ,आशीष आनंद,गुरुजी,अक्षत तिवारी,शुभ आदि लोग शामिल रहें

About sageerullah

Check Also

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ शिविर का संचालन राम यतन यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *