Breaking News

विद्युत बकाएदारों के लिए योजना चलाई जा रही है

विद्युत बकाएदारों के लिए योजना चलाई जा रही है

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी बिजली बिल बकाएदारों के लिए सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है इसी क्रम में आज विद्युत वितरण खंड प्रथम बाराबंकी की ओर से बाराबंकी के जहांगीराबाद कस्बे में इस योजना का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को पहुंचाने के लिए जागरूकता रैली जे ई शशिकांत कटियार की अध्यक्षता में निकली गई जहांगीराबाद कस्बे से लेकर आसपास में उपभोक्ताओं को बैनर पोस्टर और अनाउंसमेंट के माध्यम से जागरूक किया गया सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं जिसमें 5000₹ से कम वाले विद्युत बिल बकायेदार है उनके लिए 100% ब्याज की छूट है ओ टी एस कराकर इस योजना का लाभ उठाएं योजना का लाभ उठाने के लिए तीन चरणों में पैसा जमा किया जा सकता है प्रथम चरण 15/ 12/ 2024 से लेकर 31/12/2024 तक है और दूसरा चरण 01/01/2025 से लेकर 16/01/2025 तक है तथा तीसरा चरण 17/01/2025 से लेकर31/01/2025 तक रहेगा जो सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते है आसान किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं,जे ई शशिकांत कटिहार ने बताया की सरकार द्वारा लाई गई एक मुस्त समाधान योजना सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लाभकारी है ₹5000 तक के बिजली बिल बकाया दारों के लिए 100% ब्याज की छूट है ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को इसका लाभ लेना चाहिए

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *