गाजे-बाजे के साथ निकली शिव बारात झूम कर नाचे बाराती
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी के कस्बा रसौली में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया। सफदरगंज थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने पुलिस बल के साथ शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
बारात का प्रारंभ जंगली नाथ मंदिर से हुआ। यात्रा रसौली बाजार, कोरी मोहल्ला और देवी मंदिर होते हुए मेन चौराहे तक पहुंची। इसके बाद बारात दाऊ रामनगरी केसरीपुर पहुंची। यहां एडवोकेट जीवन गुप्ता, जुगुल किशोर गुप्ता और विष्णु गुप्ता ने फूल मालाओं से बारातियों का भव्य स्वागत किया।
यात्रा के दौरान भक्तों के लिए फल, ठंडाई और पानी की व्यवस्था की गई। पत्रकार विशाल गुप्ता ने अपने घर पर बारातियों का स्वागत किया। दीपांशु श्रीवास्तव ने भी ठंडाई की व्यवस्था की। चौकी प्रभारी अजहर खान,उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह चंदेल,रणविजय सिंह, हरिकांत यादव और अम्बल सिंह ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।
बारात के समापन पर जंगली नाथ मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जियाउल हक अंसारी,समाजसेवी सरताज आलम उर्फ कल्लू, बाबा अंकुर दास, लाला अजय श्रीवास्तव, उत्तम धीमान समेत आशीष, मनीष, दीपक, शुभम, लखन, शिवपाल और रामू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।