Breaking News

श्री 1008 भगवान नेमिनाथ रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

श्री 1008 भगवान नेमिनाथ रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Sageer Amaan Ullah
बाराबंकी:मसौली जैन धर्म के अतिशय क्षेत्र कस्बा त्रिलोकपुर में श्री 1008 भगवान नेमिनाथ रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बैंड बाजा की धुन पर के साथ भव्य जुलुश यात्रा निकाली गयी जो सभी चौराहों होते हुए मुख्य बाजार से गुजर कर पार्श्वनाथ मंदिर पहुच कर सम्पन्न हुई।पुष्प वर्षा के बीच माहौल हुआ भक्तिमय
दोपहर बाद भगवान नेमिनाथ मंदिर से दुल्हन की तरह सजा कर सैकड़ो श्रद्धालुओ महिलाओं के साथ रथ यात्रा रवाना हुई । जैन पाठशाला के बच्चो की अगुवाई में बैंड बाजा आतिशबाजी के साथ रथ जिधर से भी निकला पूरा माहौल अपनी आगोश में समेट लिया । गगनभेदी जयकारों के साथ स्थानीय जैन समाज के घर की छतों से पुष्प वर्षा हुई। आगंतुकों के लिए जगह जगह जलपान की शानदार व्यवस्था की गई थी । जुलुस की सुरक्षा व्यवस्था थाना प्रभारी यशकांत सिंह के साथ कई थानों से भारी तादाद में पुलिस तैनात थी भगवान नेमिनाथ का अभिषेक ,नित्य पूजन 8 बजे झंडारोहण, 11 बजे जुलुस व अभिषेक संबंधी बोलिया हुई किया। भगवान श्री 1008 नेमिनाथ का पंचामृत अभिषेक कार्यक्रम में जनपद के दूर दराज के जिलों से बड़ी शंख्या में सुबह से ही लोग आ गए थे। ग़ैरजनपद से आने वाले जैन श्रादलुओ
के लिए विशेष वाहन गोंडा बहराइच मुख्य मार्ग के बिंदौरा और रानीबाजार चौराहों पर लगाये गए थे। कमेटी ने बताया कि पैतेपुर के विकास जैन द्वारा सभी मेहमानों के लिए सामूहिक प्रीतिभोज का इन्तिजाम किया गया। सभी धार्मिक कार्यक्रम विधानचार्य पंडित राजीव जैन शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराए गए।रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी मंदिर पहुच कर माथा टेका इस मौके कल्याण जैन कमलेश जैन ,विकास जैन, राजू जैन,ऋषभ जैन ,के सी जैन ,नमन जैन,श्री चन्द जैन,मुकेश जैन,रितेश जैन,विपुल जैन,विमल जैन सन्दीप जैन व आप पास से मसौली, फहतेपुर , महमूदाबाद ,लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच ,टिकैतनगर ,गणेशपुर से जैन समाज के लोग का बड़ा योगदान रहा।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *