- श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति रसौली में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी जनपद के कस्बा रसौली में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति रसौली में होगा। दुर्गा पूजा समारोह के संरक्षक प्रवीण गुप्ता ने बताया हर साल की तरह इस बार भी 8 अक्टूबर की रात 8 बजे से देवी मंदिर प्रांगण रसौली में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नोयडा दिल्ली से कमल अग्येय,बाराबंकी से डा विकास बौखल,अमेठी से रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर, लखनऊ से प्रख्यात मिश्रा,महादेवा से डा शर्मेश शर्मा, बाराबंकी से दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी व हंसी का खजाना लेकर आप सभी के बीच रायबरेली से रविशंकर श्रीवास्तव नरकंकाल व जितेंद्र श्रीवास्तव जित्तू भैया हास्य व्यंग लेकर उपस्थित हो रहें हैं।
बाराबंकी जनपद के कस्बा रसौली में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति रसौली में होगा। दुर्गा पूजा समारोह के संरक्षक प्रवीण गुप्ता ने बताया हर साल की तरह इस बार भी 8 अक्टूबर की रात 8 बजे से देवी मंदिर प्रांगण रसौली में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नोयडा दिल्ली से कमल अग्येय,बाराबंकी से डा विकास बौखल,अमेठी से रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर, लखनऊ से प्रख्यात मिश्रा,महादेवा से डा शर्मेश शर्मा, बाराबंकी से दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी व हंसी का खजाना लेकर आप सभी के बीच रायबरेली से रविशंकर श्रीवास्तव नरकंकाल व जितेंद्र श्रीवास्तव जित्तू भैया हास्य व्यंग लेकर उपस्थित हो रहें हैं।