जावेद शाकिब
जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है कि फिल्म में जबर्दस्त ऐक्शन होगा। और हो भी क्यों न, क्योंकि इस फिल्म में लीड रोल विद्युत जामवाल जो कर रहे है। करीब दो महीने पहले सिनेमाघरों रिलीज हुई Crakk अब OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। खबरे निकल कर आ रही हैं की इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
मुख्य भूमिका में हैं ये स्टार
आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म में सिद्धार्थ दीक्षित ऊर्फ सिद्धू (विद्युत जामवाल) के खतरनाक एक्शन खेलो के जुनून की कहानी को फिल्माया गया है। इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। साथ ही अर्जुन रामपाल ने अपने विलेन के किरदार में जबर्दस्त भूमिका निभाई है।
OTT पर इस दिन होगी रिलीज
इस फिल्म की OTT रिलीज की घोषणा शुक्रवार 19 अप्रैल को की गई थी,जिसके बाद 26 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन रिलीज की डेट कन्फर्म की गई है। OTT पर इस फिल्म की रिलीज डेट के अनाउंस के बाद दर्शक बेसब्री से OTT रिलीज का इंतजार कर रहे है।
Crakk बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दी महीने पहले रिलीज हुई Crakk के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाले तो इस फिल्म ने 13.23 करोड़ रुपए की लाइफटाइम नेट कमाई की है। विद्युत की इस फिल्म की कम कमाई की वजह यामी गौतम की सुपरहिट फिल्म आर्टिकल 370 भी रही,क्योंकि दोनो फिल्म थियेटर पर एक साथ रिलीज हुई थी।