उन्नाव शहीदों की स्मृति में सैनिक सम्मान समारोह
स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्र ने दरोगा अनूप मिश्र और शिक्षक प्रदीप वर्मा को सैनिक गौरव सम्मान से किया सम्मानित
संवाददाता
उन्नाव:जनपद स्थित पूर्व सैनिक बोर्ड कल्याण में शहीद सैनिकों की स्मृति में श्रद्धा सुमन- एवम शहीद सैनिक श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के प्रदेशअध्यक्ष ए .के .दीक्षित, जिलाध्यक्ष सतीश बाजपेई, पूर्व कर्नल दयाशंकर दुबे, रिटायर्ड मेजर, एनसीसी कैडेट, सैनिक, अधिवक्ता एवम पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अंकित शुक्ल ने सभी के साथ सैनिकों को जल अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में ग्रीन एंड क्लीन मुहिम को उन्नाव से लेकर प्रदेश तक में एक विशाल आंदोलन के रूप में स्थापित करने के लिए उन्नाव के सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप वर्मा को देश को प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए एक सैनिक की भांति देश सेवा का कार्य करने के लिए सैनिक गौरव सम्मान प्रदान किया गया। वेटरन ए के दीक्षित संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष-पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन उत्तर प्रदेश और सुवेद शुक्ला (पूर्व सैनिक) ने ग्रीन एंड क्लीन अभियान उत्तर प्रदेश की सराहना की। अनूप मिश्र और प्रदीप वर्मा ने कहा कि हम शहीदों की स्मृति में उन्नाव की जमीं पर प्रत्येक शहीद स्थल पर उनकी स्मृतियों में जल्द ही अपनी पूरी टीम के साथ पौधे रोपित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पूर्व सैनिक राजेश यादव, राजेश मिश्र आदि ने सभी सम्मानित जनों को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संरक्षक मधु मिश्रा, ए .के .दीक्षित, सतीश बाजपेई , सुवेद शुक्ला सहित पूर्व सैनिक एवम अधिकारियों, अंकित शुक्ल, अनूप मिश्र अपूर्व, डा.प्रदीप वर्मा और एनसीसी कैडेट टीम ने शहीदों को श्राद्ध पर जल तर्पण कर देशभक्ति के नारे लगाते हुए दो मिनट का मौन रखा।