सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की अगुवाई मे शहाबपुर टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में विभिन्न राजनैतिक दलों के झण्डो,काली फिल्म आदि को उतरवाया गया इसके अलावा गाड़ियों में चेकिंग के दौरान शराब और नगदी धनराशि आदि का निरीक्षण भी किया गया।
उतरवाए गए राजनीतिक पार्टियों के झंडे
गोण्डा बहराइच राजमार्ग पर भी शहाबपुर टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों पर लगे राजनैतिक दलों के झंडों को निकलवा कर सख्त चेतावनी देकर कहा कि अचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए। एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती नही जायेगी।
शराब और नगदी की गहन पड़ताल
इस दौरान सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें काली फिल्म और राजनीतिक दलों के झंडे उतारे गए इसके अलावा वाहनों में शराब नगदी आदि की गहन पड़ताल की गई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह , मनोज कुमार,दीवान पप्पू कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।