- राज्य एड्स नियंत्रण एचआईवी को लेकर चिकित्सालय मैं बैठक संपन्न हुई
सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार नेगेटिव एट रिस्क क्लाइंट को सुरक्षा से संपूर्ण सुरक्षा तक विषय पर बैठक मीटिंग कार्यशाला जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुशवाहा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजीव टंडन, डॉक्टर एसपी यादव,नोडल अधिकारी डा वीपी सिंह और डॉक्टर सौरभ शुक्ला ने उपस्थित कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ डीके श्रीवास्तव द्वारा संपूर्ण सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार द्वारा लोगों को एचआईवी बीमारी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि ऐसे लोग जिन्हें एड्स या सिफिलिस की बीमारी अभी तो नहीं है ,किंतु उनके व्यवहार से यह पता चलता है कि आगे चलकर उन्हें एड्स का खतरा है,ऐसे लोगों का संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के माध्यम से समय-समय पर फॉलो अप करके आने वाले एड्स के खतरे को खत्म किया जा सकता है। नोडल अधिकारी जिला क्षय अधिकारी डॉ राजीव टंडन द्वारा एचआईवी, टीबी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय बाराबंकी के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर वीपी सिंह ने भी हेपेटाइटिस बी व सी के बारे में तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिला अपर क्षय रोग अधिकारी डॉ जितेंद्र पाल ने भी एचआईवी और सिफलिस के लक्षण और उसके निदान के बारे में जानकारी दिया । नोडल अधिकारी एस एस के डॉक्टर एसपी यादव द्वारा एसबीआई के लक्षण व निदान एवं संपूर्ण सुरक्षा केंद्र में मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन टीवी एचआईवी समन्वयक शशिकांत द्वारा तथा कार्यक्रम की रूपरेखा संपूर्ण सुरक्षा मैनेजर भानु प्रताप सिंह व समस्त एस एस के टीम द्वारा तैयार की गई। एसटीआई काउंसलर दीपक कुमार वर्मा, एसके काउंसलर नंदकिशोर शुक्ला रवि श्रीवास्तव, एसएलटी वीरेंद्र कुमार वर्मा, गजराज सिंह, एसएसओआरडब्ल्यू अमित अवस्थी, सविता कुमारी, इंटर्न लक्ष्मी वर्मा, वैभव, अजय चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर मधु मिश्रा, दिशा यूनिट से डॉक्टर सौरभ शुक्ला, नेहरू युवा केंद्र प्रभारी विकास सिंह, जिला टीवी /एचआईवी समन्वयक, संदीप गुप्ता, जनपद के सभी आईसीटीसी परामर्श दाता,एसटीआई काउंसलर, ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी, शरणम् संस्थान, शुविक्षा विहान के स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, समस्त एसएसके स्टाफ, प्रशिक्षु नर्सिंग स्टाफ, सीएचओ, एएनएम, आशा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
अन्त में संपूर्ण सुरक्षा मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।