Breaking News

दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचे आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी

दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचे आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:तहसील राम सनेही घाट अंतर्गत ग्राम पंचायत सराही में हर वर्ष की भांत इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से भक्तों ने पहुंचकर के माता रानी के दर्शन किए वह प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया इस दुर्गा महोत्सव में हर रोज तरह-तरह की झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं इस कार्यक्रम में लाखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष लवकेश पासी पहुंच करके माता रानी के दर्शन किए व कुछ माता रानी के दरबार में उपहार भेंट किया इस दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन ग्राम वासी वा क्षेत्र वासियों के सौजन्य से संपन्न होता है इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अध्यक्ष राम अवतार शिव राजवंशी रामबाबू पासी राम केदार रामकुमार शिवम कुमार आदि लोगो के द्वारा कार्यक्रम सफल होता है तथा सिद्धौर के चेयरमैन अमित रावत आदि लोग के इस कार्यक्रम में पहुंचे

About sageerullah

Check Also

संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था, लोक सेवा – हर्षचद्र कनौजिया

जाहिद वारसी बाराबंकी। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *