Breaking News

रामजानकी मंदिर बड़ा ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष का बयान,

रामजानकी मंदिर बड़ा ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष का बयान,

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:श्री रामजानकी मंदिर बड़ा ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष ने कहा कि स्वयंभू मनीष मेहरोत्रा ने अधिकारियों को भ्रमित कर कमेटी के कार्यो पर मनगढ़त आरोप व झूठे मुकदमे दाखिल कर उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कमेटीे की छवि को धूमिल किया है। उघर कमेटी के लोग भी जिलाधिकारी से मिलकर मांग कि है कि उक्त कथित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।उन्होंने बताया कि राम जानकी मंदिर बडा ठाकुर न्यास बाराबंकी, जो कि जिला जज द्वारा एक न्यास की डिग्री की गयी थी उसमें अधिकतर न्यासियो का स्वर्गवास हो गया है, आज मात्र 3 व्यक्ति ही न्यासी मौजूद है जिसमें अध्यक्ष पवन कुमार वैश्य, सचिव अजय सिंह व रमेश भारती ही जीवित है। अजय सिंह द्वारा न्यास की धनराशि में घपलेबाजी किये जाने व रमेश भारती द्वारा पूर्व सचिव का सहयोग किये जाने के कारण इन दोनों लोगों को एक वर्ष पूर्व न्यास से बाहर कर दिया गया है।नई न्यासियों को विधि अनुसार चयन किया गया है। जिसमें एडवोकेट पंकज निगम को सचिव व पवन कुमार वैश्य को अध्यक्ष व महावीर अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, तथा आठ लोगो को न्यासी बनाया गया है। बताया जा रहा है इस बीच मनीष मेहरोत्रा द्वारा एक झूठा प्रार्थना पत्र शासन प्रसाशन में दिया जिसपर जिलाधिकारी के अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा बिना न्यास को सूचना दिये मन्दिर प्रांगण की नाप जोख की गयी,वो भी मन्दिर के अन्दर जूता चप्पल पहने हुए सीसी कैमरे में दिख रहा है, जो मन्दिर का अपमान है। मनीष मेहरोत्रा द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र बिल्कुल असत्य तथ्यो पर आधारित है।मन्दिर न्यास द्वारा कोई भी दुकान व मंदिर के किसी भी भाग को बेचा नही गया है। बल्कि बिल्डर एग्रीमेंट के तहत मन्दिर के अग्रभाग का निर्माण जीर्णाेद्धार कराया गया है।उस स्थान पर पहले भी दुकाने थी। ताकि मन्दिर की आमदनी बढे जिससे मन्दिर के पुजारी एवं भोग प्रसाद की व्यवस्था हो सके तथा वर्ष में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमो का उचित प्रबन्ध कराया जा सके। उन्होनंे बताया कि मनीष मेहरोत्रा कम्यूनिस्ट विचार धारा का व्यक्ति है, जिसने बिना तथ्यों के आधार पर मनगढंत आरोप लगाए है। यह आये दिन मंदिर के विरूद्ध कुछ न कुछ खुराफात किया करता है। ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाई किये जाने का निर्णय कमेटी ने लिया है।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *