प्राथमिक विद्यालय भरहेमऊ मैं समय से नही आता हैं स्टाप
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:रामसनेहीघाट
योगी सरकार सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए सरकार का सख्त फरमान जारी है।लेकिन सरकारी स्कूल के अध्यापक सरकार के आदेश को पलीता लगाने में माहिर होते जा रहे हैं।पूरा मामला बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भरहेमऊ का बताया जाता है।जहां गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय भरहेमऊ की पड़ताल की गई।तो विद्यालय की हकीकत सामने निकल आई। विद्यालय में ताला बंदकर अध्यापक गायब मिले।इस विद्यालय में दो अध्यापक नियुक्त है।लेकिन आए दिन सभी अध्यापक का यही हाल रहता है समय से स्कूल न पहुंचना और छुट्टी होने से पहले ही स्कूल बंद करके चले जाना स्थानीय लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही स्थानीय लोगों का कहना था कि आए दिन इस विद्यालय में अध्यापकों का यही रवैया रहता है।जिसका जिम्मेदार संज्ञान नही ले रहे हैं।जिससे विद्यालय की स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिससे बच्चो के अभिभावक बच्चों का दाखिला करवाने में रुचि नही लेते है।
वही स्थाई लोगो का कहना था कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक काफी रसूखदार है,जिनकी तैनाती लंबे समय से है।