छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया जा रहा जागरूक
- सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:सहयोगी आर बी पी जी कॉलेज खुशहालपुर- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण तथा राज बहादुर वर्मा स्मृति पार्क में साफ- सफाई का कार्य किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर प्रेमचंद्र वर्मा सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविधालय के प्रबंधक इं० अरुण कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वालित कर किया। प्रबंधक ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। यदि हमारे स्वभाव में स्वच्छता का समावेश होगा तो निश्चय ही हमारे संस्कार भी स्वच्छ होंगे। विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर समाज व देश की सेवा करते हुए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें।महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ दारा सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र व छात्राओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर विनोद कुमार गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र- छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हे कर्तव्यनिष्ठ एवं सम्वेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप मे सवारने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अनीता वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना अनामिका वर्मा, लक्ष्य गीत सोनी वर्मा व प्रियंका वर्मा, स्वागत गीत प्रियांशी वर्मा व विनीता देवी तथा संकल्प गीत रबिता कुमारी व संगीता देवी ने प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० प्रज्ञा सिंह, गृह विज्ञान प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला, पूर्व स्वयं सेवक जितेंद्र कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह, गीता वर्मा, प्रतिभा वर्मा, हनुमान ज्ञानी, मधुबाला, दीपक सिंह, निधि शर्मा, आकांक्षा सिंह सहित सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।