उपजिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया
SageerAmaanUllah
बाराबंकी:सिरौलीगौसपुर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह थानाध्यक्ष बदोसरांय सन्तोष कुमार के साथ 15नवम्बर को कोटवाधाम में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जायजा लिया एंव मेला आयोजकों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए है।एस डी एम ने मन्दिर परिसर, मेला परिसर,तथा मेले के पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया।एस डी एम प्रीति सिंह ने मेला परिसर की साफ सफाई,मेला के दौरान मन्दिर परिसर के समस्त सी सी टी वी कैमरा चालू रखने एंव पार्किंग स्थलों के बाबत मेला आयोजकों को निर्देश दिए हैं। कार्तिक पूर्णिमा मे लाखो श्रद्धालुओं की भीड जुटती है के दृष्टिगत एस डी एम ने मेलार्थियों के सुरक्षार्थ चाक चौबंद ब्यवस्था रखने के निर्देश थानाध्यक्ष बदोसरांय को भी निर्देशित किया है।