Breaking News

बाहर सुगम संगीत के कलाकारों ने सजाई महादेवा महोत्सव की सांस्कृतिक शाम

बाहर सुगम संगीत के कलाकारों ने सजाई महादेवा महोत्सव की सांस्कृतिक शाम

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:महादेवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति बाहर सुगम संगीत के कलाकारों द्वारा की गई। बहार सुगम संगीत प्रभाग के निदेशक प्रभात नारायण दीक्षित के द्वारा रचित श्री गणेश वंदना हे गणपति गज बदन विनायक तुम हो सृष्टि की कुल गणनायक भजन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्वरचित शिव भजन जय भोले भंडारी शिव शंकर त्रिपुरारी अद्भुत छटा निराली देखी जब से तुम्हारी मैं तो हो गई भोले के संग संग मैं तो रंग गई भोले के रंग रंग मैंने पीली भोले की भंग भंग भजन को बहार सुगम संगीत प्रभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस श्रृंखला में शिवराजे फ्यूजन बैंड के संचालक कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के नेतृत्व में अभिजीत प्रत्युष, वंशिका, अदिति, अंशिका ने बॉलीवुड गानों का मैशअप प्रस्तुत किया फिर अदिति और कार्तिकेय ने युगल गीत लग जा गले प्रस्तुत किया। वंशिका गुप्ता ने आओगे जब तुम सजना गीत प्रस्तुत किया। समस्त कार्यक्रम का संगीत अंजीत द्विवेदी ऑक्टोपैड रवि कुमार ने सिंथेसाइजर विशाल ने नाल द्वारा और कार्तिककेय अभिजीत प्रत्युष ने गिटार के द्वारा संगत किया। इसके बाद प्रशांत बाल विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *