Breaking News

टाटा मैजिक बनी आग का गोला

टाटा मैजिक बनी आग का गोला

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बाराबंकी की ओर जा रही टाटा मैजिक अज्ञात कारणों से आग का गोला बन गयी हाइवे पर धू धू कर जल रही मैजिक मैं आग लगने से अफरा तफरी मच गयी सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडी ने आग को बुझाया।
रविवार की शाम करीब 4 बजे हाइवे पर स्थित ग्राम पलहरी के निकट जा रही टाटा मैजिक नंबर यूपी 41 टी 8329 मे अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते मैजिक आग का गोला बन गई आग की लपटो के चलते हाईवे पर काफी देर तक हड़कंप मचा रहा और जाम जैसी स्थिति रही,स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और सफदरगंज पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया आसपास के लोगों ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया की मैजिक मे सवारी भरकर जा रही थी तभी शार्ट शर्किट के चलते आग लग गई धुँआ निकलता देख मैजिक मे सवार लोगों मे हड़कंप मच गया और आनन फानन मे मैजिक से बाहर निकले वहीं हल्की सी शार्ट सर्किट से देखते ही देखते मैजिक आग के गोला मे तब्दील हो गई और जलकर खाक हो गई फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया लेकिन तबतक मैजिक का अधिकांश हिंस्सा जलकर खाक हो चुका था

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *