सगीर अमान उल्लाह
जैदपुर/बाराबंकी। छुट्टा जानवरो से किसान ही नही बल्कि राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद सड़को और खेतो में इनका तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में सरकार ने इनके संरक्षण के लिए गौसालाओ के निर्माण कराया। इनपर हर महीने करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद इन पशुओं के झुंड सड़को पर घूमते नजर आ ही जाते है। कई बार ये पशु जाम और सड़क हादसों की वजह भी बन जाते है,लेकिन फिर भी इनके लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई जाती।
इनसे जुड़ा हुआ ताजा मामला बाराबंकी के नगर पंचायत जैदपुर का है जहां पर छुट्टा जानवरो से तंग आकर सभासदों ने ई ओ से शिकायत कर कहा है कि ऐसे छुट्टा जानवरो को सड़को से पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए लेकिन शिकायत के बावजूद ई ओ साहब के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है, ऐसा हम नही सभासद महोदय कह रहे है।
गौशालाओ में रखे जाए छुट्टा पशु
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी नगर पंचायतो के अधिशाषी अधिकारी को अवगत भी किया है की अपनी अपनी नगर पंचायत में बने गोशालाओ में छुट्टा जानवरो को पकड़वा कर गोशाला मे बंद करें ओर उन जानवरों के खाने पीने की उचित व्यवस्था करें लेकिन नगर पंचायत जैदपुर की गोशाला के बाहर ही छुट्टा जानव घूम रहे है। लेकिन नगर पंचायत जैदपुर के अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार ध्यान देना जरूरी नहीं समझते सिर्फ खानापूर्ति करने में लगे हैं जबकी इसकी शिकायत नगर पंचायत में सभासद ताहिर अंसारी व अबसार ने की है।