जिलाधिकारी ने के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया।
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को शहर के के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम सहित उसमें बन रहे तरणताल(स्वीमिंग पूल) का निरीक्षण किया। तरणताल में चेंजिंग रूम को व्यवस्थित करने के साथ ही शौचालय व परिसर की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वीमिंग पूल में लॉकर,पंखे,लाइट आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। जूडो कराटे, बैडमिंटन हाल सहित प्ले ग्राउंड का निरीक्षण कर उसमें खेल सम्बन्धी सभी जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर सम्बंधित अधिकारीगण मौजद रहे।