Breaking News

अज्ञात कारण से लगी आग छप्पर समेत जली बकरियां, गरिब का हुआ लाखों का नुक़सान

सगीर अमान उल्लाह

सूरतगंज बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मसुरिहा के सालपुर गांव में अज्ञात कारण से दो घरों में आग लगने से से छप्पर नुमा घर जल कर खाक हो गए। गांव के रामनिवास पुत्र रामपत व महेश पुत्र रामपत की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगी। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमे रामनिवास की चार बकरिया उस आग की चपेट में आकार झुलस कर मर गई तो अनाज, के साथ कुछ आभूषण,व नगदी भी जल कर खाक और राख हो गई।

हुआ लाखो का नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार आग से लाखो की क्षति हुई है। आग लगने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिससे और अन्य घर बच सके।आग लगने का सिलशिलाआखिर कब खत्म होगा लगातार 6 दिनों से सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र में कहीं न कहीं आग अपना प्रकोप ढाह रही है यह लोगों में बना चर्चा का विषय।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *