अशरफ अली
बाराबंकी। राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चक गंजरिया स्थित निबलेट फॉर्म में लगभग 950 साहिवाल गायों के चारे के लिए बने भूसे के गोदाम में अचानक से आग लग गई।
मौके पर स्थानीय थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को गजरिया फार्म के अंदर लगे फायरप्रूफ वाटर सप्लाई लाइन पूरी तरीके से बाधित व बंद मिला जिससे पानी किसी तरीके से लाया गया और भूसे में लगी पर पकाबू पाया गया। खराब पड़ी वाटर सप्लाई के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि काफी दिनों से पानी की सप्लाई न होने के कारण कुछ टेक्निकल खराबी हो गई थी जल्द ही इसको दुरुस्त कराया जाएगा। आसपास के लोगों ने बताया कि परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास भी बने हैं लेकिन अधिकारी व कर्मचारी यहां से अक्सर नदारत रहते हैं।
आग से किसी तरह का नुकसान नहीं
अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा आज की आग को हमारे डेढ़ सौ कर्मचारियों ने ही बुझाए है यह बात निराधार है जो कि हमारे ऊपर ऐसे आरोप लगाया जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस आग में किसी प्रकार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लगभग दो कुंतल भूसे के जलने की आशंका है हां समय रहते ही इसे अगर बुझाए ना गया होता तो हो सकता है कोई बड़ी घटना हो सकती थी। आग लगने का कारण अभी नहीं पता चल सका है हो सकता है ऊपर से निकले हुए बिजली के तारों में शर्ट सर्किट होने से भूसे के ढेर में आग लगी है।