Breaking News

वर्तमान सरकार ने हमेशा देश में धर्म के नाम पर नफरत और भय फ़ैलाने का काम किया है : मोo शाकिर

  सगीर अमान उल्लाह

फतेहपुर,बाराबंकी। एक तरफ जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी आकर कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश और राहुल पर जमकर भड़ास निकाली तो वही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर क्षेत्र में बीजेपी सरकार की कमियों को उजागर करते हुए तनुज पुनिया के पक्ष में लोगो से वोट करने की अपील की।

लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस जरूरी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के महासचिव मो0शाकिर बहलीम ने इंडिया गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जन संपर्क के दौरान कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने का नहीं यह चुनाव संविधान लोकतंत्र आरक्षण बचाने तथा नफरत भय को खत्म कर आपसी मोहब्बत सौहार्द पैदा करने का है। वर्तमान सरकार ने हमेशा देश में धर्म के नाम पर नफरत और भय फ़ैलाने का कार्य किया है यही वजह है की आज पूरे भारत में मंहगाई बेरोजगारी चर्म पर है। विकास कार्य ठप है देश को आजाद कराने में कांग्रेस के पुर्वजों ने बलीदान दिया है देश आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश सेवा करते हुए इसे आगे बड़ा का कार्य किया है सुई से लेकर हवाई जहाज़ तक सब कांग्रेस की देन है नहरों माइनरों खुदाई इंटर नेशनल हाईवे गांव गांव तक सड़कें हों रेलवे नेटवर्क या इंटरनेट नेटवर्क हो सब कांग्रेस की देन है। महिलाओं युवाओं को आगे बढ़ाने सम्मान देने का काम कांग्रेस ने किया है वर्तमान सरकार ने हमेशा धर्म के नाम देश को बांटने और नफरत फ़ैलाने का कार्य किया है कांग्रेस ने जो वादा किया पूरा किया है। किसानों का 72 हजार करोड़ रूपया माफ किया है। मनरेगा द्वारा ग्रामीण असतर काम देने का कार्य किया है।

श्री बहलीम ने मजगवां बिलौली बजार सरैंयया धमसड़ ईसेपुर में जन संपर्क कर इंडिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को वोट देने की जनता से अपील की।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *