दि बार एसोसिएशन नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:फतेहपुर बार बेन्च का आपसी सहयोग और सामान्जस बखूबी हमें बनाये रखना है। इसी में हम सभी का मान और स्वाभिमान निहित है।यह विचार दि बार एसोसिएशन द्वारा ब्रहस्पतिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के दौरान ग्राम न्यायालय के न्यायधीश ललित कुमार ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि हम सभी की भलाई आम जनमानस की सेवा और वादकारियों को त्वरित गति से न्याय दिलाना है। राजस्व और पुलिस दोनो विभाग स्थानीय स्तर पर पीडितों की समस्याओं का निराकरण करते है, और इस व्यवस्था में पीठासीन अधिकारियों का न्यायिक कार्यों में विशेष योगदान रहता है, और यहीं से मुकदमें तैयार होकर आगे जाते है। अधिवक्ताओं को हडताल सबसे कम करनी चाहिये जिससे न्यायिक कार्याेें का अधिकतम निस्तारण हो सके। इस दौरान उन्होने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इल्डर्स कमेटी के चैयरमेन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि बार बेन्च के संचालन में अहंकार को आपस में आने न दें। इससे पूर्व शपथ ग्रहण समारोह को पूर्व अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी, अलीउद्दीन शेख, श्रवण कुमार वर्मा, मुरलीधर वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, महामंत्री रामलाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष प्रथम नफीस अहमद, उपाध्यक्ष 2 सुशांत वर्मा राजू, प्रमोद सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अशोक यादव, गणेश शंकर मिश्रा, रामऔतार गौतम, महेन्द्र सिंह, आजाद वर्मा, मो0 राहिल आदि मौजूद थे