Breaking News

15 सालों से गांव में नहीं हुआ कोई विकास,ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

15 सालों से गांव में नहीं हुआ कोई विकास,ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

स्वरूप टुडे संवाददाता

शाहजहांपुर। 15 सालों से गांव में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड नही तो वोट नहीं। ग्रामीणों के इस बहिष्कार की वजह से प्रशासन के 100 प्रतिशत वोटिंग मिशन को ग्रहण लग सकता है।

शाहजहापुर के इस गांव का है मामला

आपको बता दे कि विकास खण्ड बंडा के ग्राम पंचायत तिंदुआ नगरिया के गांव दिउहना में ग्रामीणों ने मिलकर बोटिंग का बहिष्कार किया। इसका मुख्य कारण था गांव में विकास का ना होना। ग्रामीणों से बातचीत करने में पता चला कि गांव में पिछले 15 सालों से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। गांव के लोगो द्वारा मांग की जा रही है कि इस गांव के लिए पक्की मुख्य सड़क को बनाई जाए जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई समस्या ना हो। लोगो ने बताया अभी तक वर्तमान सांसद और विधायक गांव नहीं आए और कहा वर्तमान में कौन सांसद है और कौन विधायक है पता नहीं? विधायक और सांसद गांव में देखने तक नहीं आता है।

ग्रामीणों ने यह मांग की है कि जिलाधिकारी शाहजहांपुर खुद आश्वासन देंगे की रोड बनाया जाएगा तभी वह मतदान करेंगे गाँव में लगभग 500 वोट होंगे।

गांव में जनप्रतिनिधि एवं जयेश प्रसाद जागृति प्रसाद फोन पर ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की लेकिन ग्रामीण नहीं माने साथ ही उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकार एवं बंडा थाना प्रभारी मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझाया किसी की बात नहीं सुनी उन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया ।

हैरानी की बात ये है की शाम 4.30 बजे तक गांव में एक भी वोट नही पड़ा।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *