Breaking News

आँख के रोगों का इलाज व लेंस ऑपरेशन मुफ्त मैं किया जाएगा

आँख के रोगों का इलाज व लेंस ऑपरेशन मुफ्त किया जाएगा

संवाददाता
सीतापुर आँख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँख के रोगों का इलाज व लेंस वाला ऑपरेशन आई.ओ.एल. मुफ्त किया जायेगा इच्छुक लोग 13 नवम्बर 2024, दिन बुधवार को 9 बजे से 1 बजे तक नेत्र परीक्षण करवा लें जिन मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी जायेगी उन्हे मुफ्त में गाड़ी द्वारा सीतापुर आँख अस्पताल मुख्य शाखा ले जाया जायेगा और ऑपरेशन के बाद गाँव तक छोड़ा जायेगा।बाकी मरीज अपनी सुविधानुसार सीतापुर आँख अस्पताल मुख्य शाखा में 7 दिन के अन्दर पहुंचकर मुफ्त ऑपरेशन करा सकते हैं।
ऑपरेशन वाले मरीज उसी दिन अपने सामान सहित तैयारी से आयें। 2. ऑपरेशन वाले मरीज आधार कार्ड व आधार कार्ड की एक फोटोकापी व एक मोबाइल नं० साथ में अवश्य लेकर आयें।3. निः शुल्क जांच शिविर में आये हुए वे मरीज जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है अपना आयुष्मान कार्ड साथ लेकर निः शुल्क इलाज हेतु सम्पर्क करें,
4आँखों के पर्दे की जाँच आधुनिक मशीनों द्वारा की जायेगी।
विशेष सूचना अगर आपके क्षेत्र में कोई बच्चा हो जिसकी आंखो में तिरक्षापन,अनुवांशिक मोतियाबिंद या पलके गिरी हो उन बच्चों को कैंप के माध्यम से निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।
2.0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के ऑपरेशन में 10-15 हजार रूपये की छूट दी जायगी

डा० कर्नल मधु भदौरिया मुख्य विकित्साधिकारी र सीतापुर आँख अस्पताल ट्रस्ट

कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया प्रशासक द सीतापुर आँख अस्पताल ट्रस्ट

दूरभाष : 05862-242884

व्यवस्था करनेवाला

देवेंद्र कुमार पांडेय (प्रबंधक-चंद्रकेश लोक कल्याण समिति निघासन-रकेहटी), मो0 9648568928

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *