Breaking News

विद्युत आपूर्ति के आस पास से पेड़ की टहनियों की छटाई की गई

विद्युत आपूर्ति के आस पास से पेड़ की टहनियों की छटाई की गई

रिपोर्ट रहमान अली खान
बाराबंकी:मसौली उपखण्ड अधिकारी व अवर अभियंता विद्युत उपकेन्द्र 33KV लाइन को सुचारू रूप से एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति चलाने के लिए अनुरक व लाइन के आस पास आने वाले पेड़ की टहनियों की छटाई का कार्य किया गया।अवर अभियंता का कहना है कि लाइन के आस पास जो भी पेड़ को टहनी आती है तो उनसे लाइन बार बार ट्रिप हो जाती है जिसके कारण सभी ग्रामीणों को विद्युत से सम्बन्धित परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अवर अभियंता ने सभी तकनीशियन व लाइन स्टाफ को निर्देशित करते हुए पूरी मैंन लाइन साफ़ करायी।इस अभियान में अवर अभियंता लालजी सिंह,तकनीशियन विजय कुमार,मक़दूम,अवधेश कुमार मोहम्मद अफ़ज़ाल रहबर अंसारी,अकरम लाइनमैन, राकेश लाइनमैन,मायाराम, राममिलन,मनोज,मो दानिश,मो साहिल,फ़ैयाज़,रवि कुमार, अमित कुमार,अखिलेश कुमार, विजयपाल, दयाराम,मो सग़ीर आदि मौजूद रहे

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *