छात्र-छात्राओं के द्वारा पानी पूरी कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:द इलीट इन्टरनेशनल स्कूल ईदगाह रोड तहसील फतेहपुर में छात्र-छात्राओं के द्वारा पानी पूरी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत 40 बच्चों ने भाग लिया जिसमे तीन श्रेणियां रखी गई 5 से 10 वर्ष की श्रेणी मे मो0 हस्सान 10 से 15 वर्ष की श्रेणी मे अबूशहमा (14) तथा 15 वर्ष से ऊपर की श्रेणी मे हाफ़िज़ उस्मान ग़नी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कारी गुफरान और मौलाना फैज़ आलम ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।इस मौके पर मौलाना उबैदुल्लाह नदवी, मौलाना फैज़ आलम,कारी गुफरान साहब (इमाम मरकज़) मसर्रत असलम,मो.सलमान,हाफिज सैफुल्लाह,फुरकानमिस्री,मो.आमिर,हाफिज़ शाहनवाज़,हाफिज़ जुनैद,माज़ अबू हुजैफा आदि लोग मौजूद रहे।