Breaking News

साप्ताहिक पट्टीदार दुकानदारों ने संबंध मे जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन

साप्ताहिक पट्टीदार दुकानदारों ने संबंध मे जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन

ब्यूरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी:आंदोलनकारी अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सहित पट्टीदार दुकानदारों ने साप्ताहिक सट्टी बाजार को घंटाघर तक लगवाए जाने के संबंध मे जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन तहसीलदार नवाबगंज शरद सिंह को दिया। अवगत हो कि सदियों से गरीबों के हितों में शहर में लगायी जाने वाली सप्ताहिक सट्टी बाजार जो सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को लगायी जाती है, जिसमें सभी वर्ग व धर्म के लोग अमीर-गरीब लोग वस्त्र, फुटवियर,घरेलू सामान आदि सामान आदि खरीदते है जो सस्ते दामो पर मिलते है जिसको साजिशन कुछ शोरेपुस्त लोग सट्टी बाजार को हटाने का प्रयास कर रहे है तथा इससे पूर्व सन् 2017 में भी सट्टी बाजार को हटाने का भी प्रयास किया गया था जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार पुनः पूर्व की भाँति लगवाये जाने का आदेश दिनांक 21.07.2017 आदेश सं0 641/ मु0 का0/2017-18 को दिया था तथा यह भी आश्वासन दिया गया था यदि सट्टी बाजार में लगा रहे पट्टीदार दुकानदारों के साथ कोई ना इंसाफी नही की जायेगी। सभी पट्टीदार दुकानदारों को दुकान लगाने में कोई बाधा उत्पन्न नही होगी। लेकिन वर्तमान में प्रशासन द्वारा कुछ शोरे पुश्त व्यक्तियों के दबाव में आकर उक्त सटटी बाजार कुछ स्थान तक लगवाया जा रहा था तथा कुछ सट्टी बाजार के पटटीदारो को बार बार वहाँ से हटाये जाने का दबाव बनाया जा रहा है जिसके कारण लगभग 3 सप्ताह से पट्टीदार दुकानदारो अपना सामान लेकर आते है और दुकान बिना बिक्री किये वापस चले जाते है जिसके कारण उनके रोजी रोटी पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है पटटीदार दुकान के परिवार के लोगो का भूखे रहने का भी सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार ने गरीबो की रोजी रोटी रहने खाने व रक्षा सुरक्षा के लिए दृढ़ प्रतिज्ञान होकर कार्य कर रही है। लेकिन जिला प्रशासन को कुछ लोग गुमराह करते सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है क्योकि प्रशासन कही न कही विपक्षीवली के लोगो क दबाव में है,सट्टी बाजार मुददे को पुनः सात वर्षों के बाद उठाकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि राजधानी लखनऊ के महानगर गोल मार्केट,अमीनाबाद, खदरा,आदि जगहो में सप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है लेकिन किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं है,जबकि उक्त बाजार के शहर के बीचोबीच मे है तो आखिर बाराबंकी जिले के सप्ताहिक स‌ट्टीबाजार के पट्टीदार दुकानदारो को क्यो हटाया जा रहा है. जो चिन्तनीय एवं विचारणीय है के संबंध मे जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन तहसीलदार नवाबगंज शरद सिंह को दिया जिसपर तहसीलदार ने दिया आश्वशन की किसी के साथ नाइसाफी नही होगी,ज्ञापन देने मे रितेश कु‌मार मिश्र आन्दोलनकारी अधिवक्ता पूर्व महामंत्री सहित रितेश कुमार एड, मो0आसिफ,शुभम शर्मा एड, शिवम एड, सुमन एड,सहीद अहमद उर्फ अन्ना,सनी,एजाज अहमद,फैसल,नसीम,राज कुमार,अकील अहमद,वाजिद अली,मोहम्मद उजेर सिद्दीकी,अफजाल अहमद,सैफ हुसैन,महताब हुसैन,इसरार,अजय रावत,इमरान अहमद,गुल्फाम अली,सचिन कुमार वर्मा,अच्छे मियां,मोईद अहमद,अब्दुल वहाब,रवि कुमार बरेठा,संदीप कुमार,मोहम्मद खुर्शीद,हफीज उल्लाह,नियाज आदि दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *