Breaking News

बाइक चालक को बचाने के चक्कर में थार गाड़ी खाई में जा गिरी

बाइक चालक को बचाने के चक्कर में थार गाड़ी खाई में जा गिरी

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:मसौली हाईवे पर करसण्डा गांव के निकट एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में थार गाड़ी खाई में जा गिरी।थार में सवार चारों लोग सुरक्षित। पुलिस ने पहुंचकर सभी को सुरक्षित निकालकर सीएचसी बड़ागांव में उपचार के लिए ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। जनपद गोण्डा के मनकापुर से लखनऊ के लिए चार लोग सवार होकर थार गाड़ी से सोमवार की सुबह निकले थे कि बाराबंकी रामनगर हाईवे पर करसण्डा गांव के निकट एक बाइक चालक को बचाने के कारण थार गाड़ी खाई में जा गिरी। हालांकि गाड़ी एवं बाइक चालक के मामूली चोटे आई है।थार चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना टाल गई। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित निकलकर सीएचसी बड़ागांव में उपचार के बाद के बाद छुट्टी दे दी गई थी। मसौली प्रभारी यशकांत सिंह द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है सभी स्वस्थ हैं और उन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया है

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *